लगा कुछ ऐसा जब पहुँची Salwoods ! एक ऐसा जंगल हो रहा जहॉं जंगल में मंगल ही मंगल, गहरी घाटी नवेली दुल्हन कलरव चिड़ियों का युवा ह्रदय करते स्पन्दन, लगा कुछ ऐसा, आ गई हूँ अनोखे कार्निवल में खिले हैं जहॉं अनेकों मुस्कुराते फूलों सरीखे मुखड़े, बहुत करते हैं आकर्षित मुझे मुसकुराहटों में दमकते चेहरे, उनके झुण्ड से आते ठहाके…