"Never stop Dreaming" किसी भी बहुत बड़े सामाजिक कार्य को करने में प्रेरणा आगे बढ़ने को उत्साहित करती रहती है। मन आशा की डोर से बँधा खिंचता चला जाता है।लक्ष्य दूर है पर विश्वास अडिग है। उस प्रकाश स्तम्भ तक पहुँचने के लिए रुकावटें भी उतनी ही प्रचंड होंगी, जितनी क्षमताएँ अगर सत्य साथ है तो मस्तिष्क उन्हें भेद लेगा…