बचपन में गर्मियों की छुट्टियां आना और नई - नई कहानियॉं सुनना इन सब का अपना ही मज़ा था। मैं हर साल गर्मियों की छुट्टियों में अपनी बुआ के घर बड़ोदा जाती थी। पापा अक्सर मुझे छुट्टियों के समय बुआ के पास छोड़ आया करते थे। मैं और मेरी बुआ की बेटी (निक्की) हम-उम्र थे और अच्छे दोस्त भी। मैं…